सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिला कारागार में बंद कैदियों को राखी बांधी गई।
जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर की छात्राओं ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जेल अधीक्षक श्री डी० के० पाण्डेय जी, जेलर श्री अरूण कुशवाहा जी तथा जिला कारागार में बंद कैदियों व सुरक्षाकर्मियों को राखी बांध के रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर सलीटा ए०सी० ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन जी,कार्मल गर्ल्स इंटर कालेज की उप प्रधानाचार्या सिस्टर अरुल मैरी , वरिष्ठ समाजसेवी व जिला अपराध निरोधक कमेटी के पूर्व मंत्री डॉ0 हरिशंकर श्रीवास्तव जी, कमेटी के जिला मंत्री तथा जेल विजिटर श्री अचिंत्य लाहिड़ी जी, कार्यक्रम के संयोजक तथा कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश गुप्ता जी, श्री शहवाल श्रीवास्तव जी ,कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका मिस अर्चना, मिस आकृति तथा छात्राओं सहित कमेटी के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन के दौरान जेलर श्री अरूण कुशवाहा जी ने इस पुनीत कार्य के लिए कार्मल गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सिस्टर सलीटा ए० सी०,उप प्रधानाचार्या सिस्टर अरुल मैरी, राज्यमंत्री श्री पुष्पदंत जैन, डॉ0 हरिशंकर श्रीवास्तव, श्री अचिंत्य लाहिड़ी ,श्री अखिलेश गुप्ता समेत सभी शिक्षकों तथा कमेटी के सदस्यों को जेल प्रशासन के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025