नदियों में बाढ़ से ग्रामीण सड़कों व पुल की हालत दयनीय
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा हैlएक ओर जहां ग्रामीण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो रही है,वहीं अत्यधिक जलजमाव से कई स्थानों पर खेती किसानी भी प्रभावित हो रही हैl इसी कड़ी में जिले के मोहनपुर प्रखंड के बुमुआर गांव में जल निकासी के लिए बने कनवह को बंद कर दिए जाने से करीब 20 बीघा जमीन में जल जमाव की स्थिति बनी हुई हैlजल जमाव की स्थिति से इस जमीन पर इस वर्ष धान की रोपनी भी नहीं हो सका हैl बताते हैं कि गांव के चंद दबंग लोगों द्वारा जल निकासी वाले स्थान को जबरन बंद कर रखा हैl इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारी को भी मौखिक रूप से अवगत कराया गया है,लेकिन वे जानकर भी अनजान बने हैंl इधर जिले के बाराचट्टी प्रखंड के झाझ पंचायत अंतर्गत गुणाडीह के निकट बने धरधरी नदी में भी लगातार आ रही बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त्र व्यस्त हो गया हैlखासकर वैसे विद्यार्थियों को जो अभी निम्न शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और अपने विद्यालय जाने में काफी परेशानी हो रही हैlकमोबेश ऐसी ही स्थिति बजरकर पंचायत के भगवती गांव के निकट लंबे अरसे से गुलसकरी नदी पर बने क्षतिग्रस्त पुल के कारण भी हैlअधिकांश गांव के लोग यहां की मुख्य सरवां बाजार से पूरी तरह वंचित हो जाते हैंlमहज आधे किलोमीटर की दूरी को तय करने के बदले उन्हें कम से कम 5 कि. मी. की दूरी तय करनी पड़ती हैl इधर जिले के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी जीटी रोड एवं गोखले नदी पर बने पुल की स्थिति भी काफी दयनीय हैlजल जमाव से आम नागरिकों को अनेक परेशानी झेंलनी पड़ रही हैlइस संबंध में स्थानीय पदाधिकारी से लेकर कई जनप्रतिनिधियों तक को मौखिक व लिखित शिकायत की गई,लेकिन किसी के कान पर जूँ तक नहीं रह सका हैl विवश होकर बाजारवासियों ने खुद से जेसीबी लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की हैlविडंबना है कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाले सरकार और जन प्रतिनिधि की कलई खुलती नजर आ रही हैl
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025