शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
महिला थाने में दर्ज केस उठाने के लिए मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के धोबनी वार्ड 5 के निवासी,जितेंद्र मुखिया पर हमले की एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।घटना मेंआरोपीतों ने जितेंद्र मुखिया
की पुत्री पर तेजाब फेक कर जलाने का प्रयास किया, हालांकि वह बाल बाल बच गई। जितेंद्र मुखिया ने मैंनातांढ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें अपने ही गांव के मीरा देवी,रीता देवी, सोनू पटेल,राजू पटेल,गीता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है। प्राथमिकी में जितेंद्र मुखिया ने बताया है कि 2 अगस्त की सुबह वह अपने गांव के एक किराना दुकान पर सामान खरीदने गए थे, तभी मीरा देवी जाकर गाली गलौज करने लगी,गाली देने से मना करने पर हमला कर दिया,हाथ में लिए हसुआ से काटने की कोशिश की,इस बीच उसके घर के अन्य सदस्य आकर मारपीट करने लगे,साथ ही पॉकेट से ₹20 हजार रुपया भी निकाल लिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025