क्रिकेटर रोहित नरवाल की 5वीं पुण्यतिथि पर फ्रेंडली मैच खेला गया
जयपुर. रोहित क्रिकेट क्लब द्वारा पूर्व क्रिकेटर साथी रोहित नरवाल की 5वीं पुण्यतिथि पर लालकोठी स्थित प्रताप नर्सरी क्रिकेट मैदान में 20-20 ओवर का एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें राधेश्याम की कप्तानी वाली टीम ने ये मुकाबला 62 रन से जीता। मैच में भारत कुंडवारिया आलराउंड प्रदर्शन करके मैन आॅफ द मैच रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि राजस्थान नेशनल स्पोर्ट्स संघ प्रभारी डॉ. ओपी टांक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ में आए अन्य अतिथि गोविंद खोड़ा, हेमराज नरवाल, अशोक शर्मा और हेमराज खींची ने अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं डॉ. ओपी टांक ने विजेता और उप विजेता टीम को ग्यारह-ग्यारह सौ रुपए प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025