पशु प्रेमियों द्वारा शहर में पशु टीकाकरण कार्यक्रम में चारु चौधरी ने महिला प्रकोष्ठ के लिए अनुपमा द्विवेदी के नाम घोषित किया - इस अवसर पर एडबलूबीआई, भारत सरकार के पूर्व सहायक सचिव भी शामिल हुए।
भारत समाचार एजेंसी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):
गोरखपुर जीव जंतु कल्याण गौ संरक्षण अभियान के तहत बेतियाहाता में गोरखपुर शहर के पशु प्रेमियों द्वारा एक पशु टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने अभियान के बेहतर संचालन के लिए महिलाओं की सहभागिता पर जोर दिया और अभियान के सहसंयोजक के रूप में अनुपमा द्विवेदी के नाम की घोषणा की । इस अवसर पर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व सहायक सचिव भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर शहर के 50 से अधिक पशु प्रेमियों ने अपनी सहभागिता के जरिए शहर को पशु अपराध मुक्त करने और लावारिस पशुओं को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के लिए इस मुहिम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में चारु चौधरी ने सभी से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम को जिस उत्साह के साथ आरंभ किया गया है, उसे निरंतर आगे बढ़ाते रहना है।
उन्होंने महिला सहभागिता बढ़ाने के लिए अभियान में महिला विंग की कमान संभालने के लिए अनुपमा द्विवेदी के नाम की घोषणा की। चारु चौधरी ने मौके पर शहर के 11 पशु प्रेमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी पशु प्रेमियों को टी-शर्ट प्रदान किए, जिस पर इस अभियान का नाम प्रिंट किया गया था।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमरनाथ जायसवाल ने बताया कि गोरखपुर शहर में एक क्रांति का उदय हो रहा है और यह अभियान अपने लक्ष्य के अनुसार सफलता हासिल करेगा। अभियान के संस्थापक डॉ आर बी चौधरी ने सभी से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पशु कल्याण की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाली संस्थाएं बाबा रामकरण दास ग्रामीण विकास समिति के सचिव अवधेश कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा. अजीत सिंह, रैक्स मित्रम फाउंडेशन के प्रभारी जेके श्रीवास्तव एवं दीप मित्रम, नगर निगम कान्हा उपवन के संचालक राजकुमार नायक, गो भक्त वशिष्ठ प्रसाद के साथ-साथ समाजसेवी मनजीत सिंह, देव जायसवाल, अपराजिता माथुर, नीलम मिश्रा, सुनीता, गुरजोत सिंह, गुरमिंदर कौर आदि पशु प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पंचगव्य औषधि निर्माण तथा अनुसंधान के वैज्ञानिक विनय पांडे भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पर्यावरण विशेषज्ञ एवं अधिवक्ता अरविंद विक्रम चौधरी भी विशेष आगंतुक के रूप में शामिल हुए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025