महराजगंज, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा द्वारा भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे आपरेशन वज्र के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज व क्षेत्राधिकारी निचलौल के निर्देशन में थानाध्यक्ष निचलौल के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा दिनांक 02.07.2025 को बार्डर पर चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर भारत नेपाल बार्डर पर चेकिंग की जा रही थी की कुछ व्यक्ति बोरी में कुछ सामान लेकर नेपाल से भारत में प्रेवश किये जो चेकिंग देखकर बोरी का सामान छोडकर नेपाल की तरफ भाग गये। उनके द्वारा लाये गये बोरीयों को चेक किया गया तो कुल 09 बोरी यूरिया (कुल 670 किलो) जिसे कब्जा पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल भेजा गया।
बामदगी का दिनांक, स्थान व समय-
दिनांक- 02.07.2025
स्थान- बीस कडिया मार्ग बार्डर
बरामदगी- कुल 09 बोरी यूरिया (कुल 670 किलो)
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री हौसिला प्रसाद चौकी प्रभारी शीतलापुर थाना निचलौल महराजगंज।
2.हे0का0 मनीष कुमार राय
3.का0 विवेक पाण्डेय
4.का0 मानिकचन्द्र यादव
5.का0 अजीत यादव
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025