धनंजय शर्मा
बलिया। दया छपरा ग्राम पंचायत में स्थित श्री हरखु ब्रह्म बाबा के स्थान पर सार्थक सहयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला। संस्था के निदेशक शशांक चतुर्वेदी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जो स्वास्थ्य केंद्रों से दूर होने के कारण इन सेवाओं से वंचित रह जाते हैं।
शिविर में मऊ के प्रसिद्ध जनरल सर्जन डॉ. पीयूष चौधरी और स्किन विशेषज्ञ डॉ. अर्पित तिवारी ने मरीजों को परामर्श और निशुल्क दवाएं दीं। डॉक्टरों ने बरसात के मौसम में स्वच्छता बनाए रखने और जल जमाव को रोकने के महत्व पर जोर दिया, जिससे बीमारियों से बचा जा सके।
कार्यक्रम की व्यवस्था विवेक तिवारी ने की, जिसमें खुशबू सिंह, सर्वेश, पंकज, आकाश यादव आदि उपस्थित रहे। इस पहल के लिए सार्थक सहयोग फाउंडेशन की सराहना की जा रही है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025