धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा आज दिनांक-30.06.2025 को 04 अधि0/कर्म0 गण के सेवानिवृत्ति पर प्रशस्ति-पत्र, शूटकेस, घड़ी व अंग वस्त्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी, एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी।
मालूम हो कि आज दिनांक 30.06.2025 को जनपद बलिया से निरीक्षक ना0 पु0 आनन्द कुमार सिंह पुलिस लाइन बलिया, उप निरीक्षक परिवहन अरविन्द शाही परिवहन शाखा बलिया, फायर सर्विस चालक रमेश चन्द्र पाण्डेय पुलिस लाइन बलिया, चतुर्थ श्रेणी कर्मी श्रीनिवास पुलिस लाईन जनपद- बलिया ने अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए । पुलिस लाइन बलिया में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारियों के उपलक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को शुभकामनायें दी गई ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025