शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका हुआ मिला।मृतिका की पहचान,रूबी कुमारी के रूप में हुई है,उसकी शादी दो माह पहले संदीप साह से हुई थी, घटना बैरिया थाना क्षेत्र के हाटसरैया गांव की बताई गई है।घटना की सूचना बैरिया पुलिस को मिलने पर पुलिस शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया,पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतिका का मायका चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरेना गांव में पड़ता है, रूबी के भाई साहब कुमार ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से रूबी को मानसिक और शारीरिक तौर से प्रताड़ितकिया जा रहा था, साथ ही फोन पर धमकी दिया गया था कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।जैसे ही परिवार को उसकी मौत की खबर मिली,ससुराल वाले के यहां पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला,कमरे में रूबी का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया,परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि साथ शाजिश के तहत हत्या की गई है,उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी,फिलहाल मृतिका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है,वहीं घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए गए हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025