चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक के वार्ड संख्या दो राजा जी पुरम निवासिनी फातिमा खातून ने रविवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर चौक पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार कर फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है ।
फातिमा ने बताया कि उसके पिता तीन भाई थे ।जिस मामले में चौक पुलिसकर्मियों ने केवल दो हिस्सा लगाकर घर व खेत मे जबरन कब्जा करा दिया है ।जब पीड़िता ने मामले का विरोध किया तो उल्टे ही पुलिस कर्मियों ने उसके दो भाइयों के ऊपर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया ।पीड़िता का कहना है कि जबकि उसका एक भाई सऊदी तथा दूसरा भाई मुंबई में कमाता है ।पीड़िता ने रोते हुए कहा कि वह थाना सहित पुलिस अधीक्षक के पास भी गुहार लगा चुकी लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025