सर्व समाज ने दिया समर्थन, भारी मतों से विजयी दिलाने का उपस्थित लोगों ने लिया संकल्प।
जयपुर/अजीतगढ़, राजस्थान।
श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे बलराम यादव की सोमवार को यहां चौपड़ बाजार, अजीतगढ़ में विशाल आम सभा हुई। जिसमें भारी संख्या में जनसैलाब उमडा। वहीं उपस्थित भीड़ ने बलराम यादव को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया तथा उनकी जीत के प्रति सर्व समाज ने अपना समर्थन दिया। आम सभा को राजपूत, महाजन, ब्राह्मण, यादव, सैनी, माली, अल्पसंख्यक, जाट, अहीर सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया। वहीं मंच से इन जनप्रतिनिधियों ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा व कांग्रेस के प्रतिनिधियों से दुखी और परेशान है। ये प्रतिनिधि क्षेत्र का वह विकास नहीं कर सके जो होना चाहिए था। वही कांग्रेस प्रत्याशी अपने अस्वस्थता के कारण कार्य करने में अक्षम नजर आ रहे हैं। दोनों ही दलों के प्रतिनिधि कभी यह तो कभी वह, रूपी परंपरा के अनुसार क्षेत्रवासियों का शोषण करते नजर आ रहे हैं। इससे आहत क्षेत्रवासियों ने संकल्प लिया है कि वह दोनों ही दलों से दूरी बनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव को भारी मतों से विजयी दिलवाकर विधानसभा पहुंचाएंगे, क्योंकि बलराम यादव युवा एवं उत्साही तथा कार्य कुशलता में निपुण व्यक्तित्व के धनी है। इनकी ऊर्जा को देखते हुए लोगों ने उम्मीद जताई कि वह क्षेत्र के विकास में जीत के बाद अपनी अप्रत्याशित भूमिका का निर्माण करेंगे।
वही आमसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के क्षेत्र के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही मंच को संबोधित किया। वहीं भाजपा व कांग्रेस से नाराज पदाधिकारी एवं दोनों ही दलों के कार्यकर्ता भी आमसभा में पहुंचे तथा बलराम यादव को अपना समर्थन दिया। आमसभा को पूर्व सरपंच बाबूलाल सुनील सैनी, डॉक्टर मंगल यादव, वरिष्ठ समाजसेवी रामकरण यादव, उम्मेद जांगिड़, राजू जी सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025