शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास एक निजी नर्सिंग होम,शांति हरि सुगंध चांद नामक में,एक झोला छाप डॉ अविनाश गोललदार के द्वारा बवासीर के ऑपरेशन करते समय गलती से दूसरी नस कट जाने से लगातार रक्तस्राव होने के कारण डॉक्टर के द्वारा रोगी को एक टेंपो पर बैठाकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया,अधिक रक्तस्राव होने के कारण अस्पताल पहुंचते ही रोगी की मृत्यु हो गई।रोगी की मृत्यु उपरांत उसके परिजनों ने उसके शव को नर्सिंग होम के सामने रखकर बवाल काटने लगे तथा धरना प्रदर्शन करने लगे।इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी, राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को भेजा गया था,हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया, हालांकि परिजनों द्वारा अभी तक कोईआवेदन थाना को प्राप्त नहीं हो सका है। आवेदन प्राप्त होने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025