ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार.
सरस्वती पूजा 26.01.2023 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कई आवश्यक निदेश दिये है। जिला/अनुमण्डल /थाना स्तर पर गठित शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। नये असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। विसर्जन मार्गों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। विसर्जन जुलूस की विडयोग्राफी करायी जाएगी। डी0जे0 पर प्रतिबंध रहेगी और अश्लील और भड़काउ संगीत पर प्रतिबंध रहेगा। बलपूर्वक चंदा वसुली/सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जायेगी। उक्त अनुदेशों का अनुपालन संबंधित पदाधिकारी करना सुनिश्चित करेंगें। सरस्वती पूजा 2023 के अवसर पर समाहरणालय परिसर स्थित पी.आई.आर. में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जो दिनांक 26.01.2023 के प्रातः 06ः00 बजे पूर्वाह्न तक के लिए कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 2212377 एवं 2216275 है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025