- हक और हकूट इस लड़ाई में आम लोगों को आगे आना चाहिए : रंजीत
- सर्वदलीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले चलाया जा रहा आंदोलन
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर, बिहार।
मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय के आसपास एम्स के तौर पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण नौवागढ़ी मौजा में कराने की मांग को लेकर सर्वदलीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले तीसरे दिन भी कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग टोली बनाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलारामपुर ,उदयपुर, बोचाही, भगत चौकी, मनियारचक, सिंघेश्वर टोला, बजरंगबली नगर, बारिश टोला, डॉक्टर अंबेडकर नगर, मिल्कीचक, बांक सहित आदि गांव में घूम घूम कर लोगों से मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर हस्ताक्षर कराया और जन आंदोलन में सहयोग का अपील किया । इधर विधायक प्रणब कुमार भी कार्यकर्ताओं के साथ घूम घूम कर हस्ताक्षर चलाया। मौके पर सागर सानू, कृष्ण मोहन मंडल, प्रीतम कुमार, धीरज कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी टोली का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत विद्यार्थी कर रहे थे। इनके नेतृत्व में भी कार्यकर्ता आधा दर्जन अधिक गांव में का भ्रमण कर लोगों से हस्ताक्षर कर जन आंदोलन में सहयोग की मांग की। मौके पर कुंदन कुमार, अरुण कुमार पासवान, मनीष कुमार, गोलू कुमार, अश्वनी कुमार, एके पासवान, सीताराम पासवान, नौवागढ़ी पैक्स अध्यक्ष संजय मंडल ,अधिवक्ता राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। क्षेत्रीय विकास मंच हमारा सामाजिक संगठन तथा अखिल भारतीय अंबेडकर सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान की मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। क्षेत्रीय विकास मंच के अध्यक्ष रंजीत विद्यार्थी ने कहा कि हक और हुकूक की इस लड़ाई में आम लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर आम लोगों से सहयोग का अपील किया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025