शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिले में विभिन्न बैंकों व विभागों का बकाया करीब 100 करोड़ रुपए की वसूली के लिए विभिन्न थानों में 2118 वारंट लंबित है, जिनका तमिला अभी तक नहीं हो सका है। इस मामले में सबसे ज्यादा विभिन्न बैंकों के 90 करोड़ 56 लाख 84 हजार रुपया बाकी है।
संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,जिले के विभिन्न विभागों ने सरकारी राजस्व का बताया 7 करोड़ 91लाख49 हजार रुपए की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर किया है, वहीं विभिन्न बैंकों ने 90 करोड़ 56 लाख 84 हजार 5 00 की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर किया है। इन सब मामलों की सुनवाई पूरी करते हुए नीलाम पत्र दंडाधिकारी के न्यायालय से बकायेदारों को गिरफ्तारी कर उपस्थिथापित करने के लिए 2748 वारंट जारी किए गए थे, जिसमें से 330 वारांटों का तमिला तो करा लिया गया है, लेकिन अभी भी जिले के विभिन्न थानों में 2118 वारंट लंबित हैं। इसमें सबसे ज्यादा बैरिया थाने में 255,जबकि सबसे कम पुरुषोत्तमपुर थाने में मात्र 2 लंबित है। इसके अलावा नगर थाने में 172,कालीबाग ओ पी में 21,मुफस्सिल थाना में 142, मनुआपुल ओपी में 48,बनुछपर ओपी में 27, मझौलिया में 141,चनपटिया में 141,सिरसिया ओपी में 94, कुमारबाग ओपी में 29, गोपालपुर में 24,जोगापट्टी में 84, नवलपुर में 14,शनिचरी में 105,नौतन में 184,जगदीशपुर में 80,श्रीनगर में 18,शिकारपुर में 131,साठी में 29,सहोदता में 7, गौनाहा में 10, लोरिया में 65, मैनाटांड़ में 20,भंगहा में 13, मानपुर में 8,इनरवा में 8, बलथर में 12, सिकटा में 26,कंगाली में 6, बगहा में 78,पटखौली में 78, भैरोगंज में 38,सेमरा में 18,धनहा में 12 ठकरहा में 13,मानपुर में 8 वारंट लंबित है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025