गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने की बैठक संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।लगातार हो रहे और बरसात होने की चेतावनी तथा राप्ती नदी और रोहणी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सदर तहसील प्रशासन सतर्क तहसील सभागार में एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने नायब तहसीलदार कानूनगो लेखपाल के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश एसडीएम ने कहा कि लगातार बर्षा होने से नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि तटबंधों की सुरक्षा के मद्देनजर नदियों में जलस्तर पर नियमित रूप से नजर बनाये रखने की जरूरत है उन्होंने तटबंधों की सुरक्षा के लिए बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र को लगातार निरीक्षण किया जाए, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के राहत एवं बचाव के लिए उपयोगी आवश्यक सामग्री यथा पॉलिथीन सीट्स, सरकारी एवं निजी नावों, लाइफ जैकेट मोटर बोट, मोटर एम्बुलेंस आदि पर्याप्त मात्रा में भंडारण में उपलब्ध सामग्री का सत्यापन कराने,बाढ़ राहत शिविर एवं बाढ़ राहत आश्रय स्थल का मरम्मती एवं साफ-सफाई कराते हुए उक्त स्थल पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, लाइटिंग आदि सुनिश्चित कराने, पर्याप्त मात्रा में पशु चारा का भंडारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया एनडीआरएफ एसडीआरएफ के टीम को एक्टीव मोड में रहे
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सिविल सर्जन को सभी प्रकार के आवश्यक दवाईयां जैसे सर्पदंश की दवा, क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस घोल के पैकेट, हैलोजन टेबलेट, एंटी रेबीज की सुईया, एंटीबायोटिक दवाइयां, ब्लीचिंग पाउडर आदि स्टोर में भंडारित कराने एवं बाढ़ की स्थिति में उत्पन्न होने पर किसानों के फसल क्षति का स-समय मुआवजे का भुगतान कराने का नावों का परिचालन आपदा विभाग के एसओपी के अनुसार तथा नाव पर ओवरलैंडिंग जैसी समस्या उत्पन्न न हो इनको विशेष ध्यान में रखने का आदेश दिया गया। बैठक में नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला सहित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के कानूनगो लेखपाल मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025