शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय कालीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत सुप्रिया सिनेमा स्थित गोल्डन सुपर मार्केट में शटर तोड़कर तीन लाख कैश की चोरी हुई थी,जिसका सीसीटीवी में कैद हुई वारदात और आरोपियों की तस्वीर के बावजूद भीअभी तक पुलिस चोरों का पता लगाने,चोरी हुए तीन लाख रुपया नगद की वसूली का कुछ आता पता नहीं है।पुलिस प्रशासन को सभीआधुनिक सबूत मिलने के बावजूद भी चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।
स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि यही पुलिस की कारगुजारी है कि चोरी होने के बाद सामान की वापसी नहीं हो पाती है,कभी-कभी स्थानीय लोगों का कहना होता है कि पुलिस की मिली भगत से भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं,तभी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन जाता है,साथ ही अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रहती है,जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता जाता है, साथ ही विभिन्न स्थानों पर चोरी करने के लिएआतुर रहते हैं।पुलिस प्रशासन दिन प्रतिदिनआम जनता के हित में पॉलिसी बनाती रहती है, जनता को विश्वास में लेने के लिए कई कदम उठाती है, मगर सब ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती रहती है।पुलिस प्रशासनअगर अपनी ड्यूटी सहीऔर जागरुक होकर सुदृढ़ रूप से करें तो चोरी होने का प्रश्न ही नहीं पैदा होता है।
पुलिस का गश्ती दल पता नहीं रात में किस तरह ड्यूटी करता है कि प्रतिदिन चोरी की घटना घट रही है,और पुलिस प्रशासन है किअपनी सफलता और क्राइम नियंत्रण का डफली बजती रहती है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025