Tranding

तृतीय उत्तर प्रदेश स्टेट थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप लखनऊ में सफलतापूर्वक हुई संपन्न।

सेराज अहमद कुरैशी 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

चौक इंडोर स्टेडियम लखनऊ में तृतीय उत्तर प्रदेश स्टेट थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप सफलतापूर्वक हुई संपन्न। चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि - माननीय दयाशंकर मिश्रा, (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) प्रेसिडेंट (थाईबाक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश) थे, विशिष्ट अतिथि- उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के ट्रेजरार सैयद रफत ज़ुबेर रिजवी, एवं सम्मानित अतिथियों संदीप वर्मा कोऑर्डिनेटर स्पोर्ट्स फ़ार स्कूल, मनीषा रानी जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएशन, फसाहत हुसैन (बाबू), सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अतुल. जे. पाण्डेय जनरल सेक्रेटरी मुआयथाई एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश, अभिषेक मौर्या जनरल सेक्रेटरी एम.एम.ए एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, सेराज अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, चंद्रशेखर सिंह, रमा दुबे, गुरविंदर सिंह ने खिलड़ियो को मेडल एवं विजेता, उपविजेता टीम ट्राफी देकर सम्मानित किया, प्रतियोगिता मे वाराणसी ने विजेता, लखनऊ ने उपविजेता एवं तीसरा स्थान सोनभद्र ने प्राप्त किया, प्रतियोगिता मे वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर, सोनभद्र, श्रावस्ती रायबरेली, प्रयागराज, आजमगढ़,कानपुर,उन्नाव, बहराइच,चंदौली, जौनपुर समेत 13 जिलों के 215 प्लेयर्स एवं 20 आफिसियल्स ने भाग लिया।प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए वाराणसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 स्वर्ण, 13 रजत, 8 कांस्य जीतकर विजेता ट्राफ़ी पर कब्ज़ा जमाया, थाईबाक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन, ने बताया की चैंपियनशिप को सफ़लतापूर्वक आयोजित करने मे दिनेश कुमार, अजहर खान,शिव प्रताप शाही,सरताज अहमद सिद्दीकी,अभिषेक सोनकर आरिफ खान,मोहम्मद शादाब, सत्यम यादव, राशिद अहमद, कामिनी, मो.अनस सिद्दीकी,अनुप कुमार, रतनेश शर्मा,शादाब हुसैन,धीरज मिश्रा,डी.के. मौर्या,अर्जुन चौधरी, मोहम्मद अकरम ने चैंपियनशिप को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, चैंपियनशिप मे स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले प्लेयर्स 29 से 31 अगस्त तक वाराणसी मे होने वाली छठी राष्ट्रीय थाईबाक्सिंग प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। 

इस अवसर पर संदीप गुप्ता,रामलखन शास्त्री,दिलशाद अहमद, अवधेश कुमार,काज़ी मोहम्मद अकरम,अमित श्रीवास्तव,वीरेंद्र शर्मा,सद्दाम खान ने पदक विजेता खिलड़ियो को बधाई दी, एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
1

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025