हफीज़ अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश में अपने 18वें एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन कानपुर के साकेत नगर में किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम धोलकिया तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, घनश्याम ढोलकिया ने कहा:“उत्तर प्रदेश हमारे लिए हमेशा से ही सबसे महत्वपूर्ण बाज़ारों में से एक रहा है और कानपुर शोरूम का शुभारंभ हमारे राज्य में बढ़ते कदमों का प्रतीक है। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर लॉन्च करना हमारे लिए और भी खास है, क्योंकि यह समृद्धि, उत्सव और नई शुरुआत का प्रतीक है। यह उपलब्धि हमें हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ के और करीब लाती है, ताकि हर महिला के लिए डायमंड ज्वेलरी सुलभ और आकर्षक बन सके।किसना के फ्रेंचाइज़ी पार्टनर, बसंत एवं शरद माहेश्वरी ने कहा:“किसना के साथ साझेदारी कर हमें गर्व महसूस होता है, क्योंकि यह हमें कानपुर के उपभोक्ताओं तक लक्ज़री, भरोसा और आकर्षक ज्वेलरी पहुँचाने का अवसर देता है। नवरात्रि के पावन पर्व पर किसना ने उपभोक्ताओं के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है – डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस में 75% तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस में 25% तक की छूट। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5% का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025