चौक बाजार,महराजगंज, उत्तर प्रदेश
गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि नगर पंचायत चौक बाजार के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में पवित्र श्रावण माह के अंतिम सोमवार को छावनी के प्रभारी बाबा लक्ष्मण नाथ जी महाराज के नेतृत्व में विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम देर शाम तक संपन्न हुआ।
आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ योगी लक्ष्मण नाथ ने मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग पर दुग्ध से अभिषेक कर विधिवत पूजा पाठ विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति में किया। तत्पश्चात बाबा ने परिसर में स्थापित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का पूजन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबा ने कहा कि जनपद में बरसात न होने से किसानों के धान की फसल सूख रही थी, जिस क्रम में उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ व गुरु गोरक्षनाथ की कृपा से बरसात होने की खुशी में यह महाभण्डारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । ईश्वर की कृपा से वर्षा होने से किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता छाई हुई है। इस क्रम में नगर पंचायत सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर इंद्रजीत जायसवाल, कैलाश जायसवाल, उमाशंकर तिवारी, संदीप , जंत्री मद्धेशिया, गोधन उर्फ घनश्याम वर्मा,त्रिभुवन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025