रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार
सुशासन की सरकार में विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन इस सुशासन की सरकार का पोल तब खुल रहा है जब बिना कार्य शुरू किये ही ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम का शिलापट्ट लगाकर नागरिकों की आंख में धूल झोंका जा रहा हैl मामला जिले के बाराचट्टी प्रखंड के रोही पंचायत का है, जहां ग्राम तिलैया खुर्द से देवरी डुमरी तक की सड़क एवं तिलैया खुर्द से मानकुम्हारी तक की सड़क का कार्य प्रारंभ होने का शिलापट्ट 12 मई 2025 को संपन्न होने को लगा हैl उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया हैlजिसमें गया के सांसद जीतनराम मांझी, विधायिका ज्योति मांझी एवं विधान परिषद कुमार नागेंद्र की गरिमामय उपस्थिति दर्ज हैl इस बाबत जब स्थानीय मुखिया व जदयू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शिवनाथ पासवान से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह के शिलापट्ट लगाये जाने व किसी तरह के उद्घाटन से अनभिज्ञता जाहिर किया हैl गौरतलब है कि इस तरह की सड़क का निर्माण कार्य 2020-21 में बोधगया के भाजपा नेता सीताराम यादव द्वारा किया गया थाl जिसकी स्थिति अत्यंत जर्जर हैl वही इस मामले में जब स्थानीय विधायिका ज्योति मांझी के प्रतिनिधि रहे रामविलास शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इस तरह के ग्रामीण सड़कों का सुदृढीकरण हेतु कुल 19 सड़कों का कार्य आरंभ किए जाने का शिलापट्ट लगाया गया है, लेकिन बरसात के कारण इन सड़कों में काम की शुरुआत नहीं की जा सकी हैl बरसात के समाप्त होते ही इसके सुदृढ़ीकरण का काम प्रारंभ हो जाएगाl सवाल है बिना स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी के शिलापट्ट कैसे लगाया जा रहा है? क्या आम नागरिकों को शिलापट्ट लगाकर विकास का दिवास्वप्न दिखाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है?सवाल यह भी है कि क्या आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदाताओं को रिझाने के लिए यह सब तो नहीं किया जा रहा है?गौरतलब है यह भी है कि बरसात के समाप्ति के बाद विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और सूबे में आचार संहिता लागू होगीl ऐसे में योजनाएं कहां तक क्रियान्वित होगी यह अहम सवाल है?
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025