Tranding

तीन थाना क्षेत्र से छात्रा साहित तीन लड़कियों का हुआ अपहरण, प्राथमिकी दर्ज।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से छात्रा सहित तीन लड़कियों काअपहरण हो गया है,इस घटना में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज हुई है। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मुफस्सिल थाना, मझौलिया थाना,श्रीनगर थाना क्षेत्र से अलग-अलग घटनाओं में तीन लड़कियों काअपहरण कर लिया गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय छात्रा का अपहरण घर से कॉलेज जाने के दौरान कर लिया गया है। मामले में छात्रा की मां ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छात्र की मां ने बताया है कि उसकी पुत्री कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी,शाम तक वापस नहींआने पर उसकी खोजबीन की गई,परंतु उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। अगले दिन पता चला कि नौतन थाना क्षेत्र के कोहडा टोला निवासी,अमर कुमार उसके पुत्री से मोबाइल फोन पर बात करता था। घटना के दिन भी वह बात किया था, तब लड़की की मां पूछताछ करने के लिएअमर के घर गई, अमर के पिता लखन पंडित ने बताया कि उसका पुत्र भी घर से गायब है,उसने दो-चार दिनों में लड़की को ढूंढ कर बुलाने की आश्वासन दिया, लेकिन कई दिन बीतजाने के बाद भी उसकी पुत्री नहीं मिली। छात्रा की मां ने पुलिस से बताया है कि उसकी पुत्रीअपने साथ घर से आभूषण भी ले गई है,इधर श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया है, उसकी पुत्री अपने मां के साथ सोच करने के लिए निकली थी,इसी दौरान अपहरण कर्ताओं ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। मामले में किशोरी की पिता ने श्रीनगर थाना के घोड़हीया बांध,वार्ड 2 के निवासी, अरुण यादव,कृष्ण यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई है, आरोप लगाया है कि पूछताछ करने अरुण यादव के घर गया तो उसकी मां उमा देवी,भाई मुकेश यादव,गाली गलौज की और हत्या की धमकी देकर भगा दिया। वही मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया है।अपहृता की मां ने कौड़िहार चौक रक्सौल के रहने वाले ताजअंसारी, पारस पकड़ी के सब्बू तारा खातून,नूरेसा उर्फ़ शहजादी खातून,नूरजहां खातून पर प्रार्थमिकी की दर्ज कराई है।

India khabar
2

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025