Tranding

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने नशा मुक्ति अभियान के लिए योग गुरू ज्योति बाबा को ग्रेट इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड- 2025 से किया सम्मान

योग गुरू ज्योति बाबा ने ग्रेट इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड-2025 को देश के नशा मुक्ति सेनानियों को किया समर्पित

कानपुर,। पिछले 35 वर्षों से नशा मुक्ति युवा भारत अभियान चलाने वाले, 6 हजार से ज्यादा जन जागरूकता जन चेतना के कार्यक्रम कर चुके,अब तक तीन करोड़ बच्चों को नशा मुक्ति का संकल्प कराने वाले,अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख,एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी,सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक योग गुरू ज्योति बाबा को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंबेसेडर आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में देश के प्रतिष्ठित 100 समाजसेवियों,वैज्ञानिक,स्पिरिचुअल लीडर,डॉक्टर, इंजीनियर, एजुकेशनिस्ट, आर्टिस्ट, दिव्यांगजन,वकील की उपस्थिति में ग्रेट इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। ज्योति बाबा को यह सम्मान उनके बच्चों के बीच मोटिवेशनल प्रोग्राम ज्योति बाबा का जॉय इन लाइफ प्रोग्राम के लिए विशेष रूप से दिया गया।

इस अवसर पर माननीय रामदास अठावले ने नशा मुक्ति युवा भारत के ब्रांड बन चुके योग गुरू ज्योति बाबा के साथ अन्य सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले महानुभावों को बधाई देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हमें समाज से हर कुरीति को स्वस्थ भारत के लिए निकालना ही होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करते हुए अध्यक्ष अविनाश शकुंडे ने कहा कि हम इस मंच के द्वारा उन छिपी प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्र के विकास में उपयोगी बनाने का ठोस कार्य कर रहे हैं। आज समय की पुकार है कि सभी संगठनों को ज्योति बाबा के नशा मुक्त भारत अभियान को अपने एजेंडा में शामिल करना चाहिए। यह सम्मान नशा मुक्ति सेनानियों को समर्पित करते हुए योग गुरू ज्योति बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में ज्यादातर अपराध नशे की वजह से अंजाम दिए जाते हैं जब लोगों की नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है तो परिवार और समाज पतन की तरफ चले जाते हैं जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बनकर खोखला और कमजोर बना देते हैं। योग गुरू ज्योति बाबा को ग्रेट इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड 2025 मिलने की खुशियों में प्रमुख रूप से डॉक्टर अतुल कुमार मिश्रा अध्यक्ष राष्ट्रीय अटल आरोग्य संघ,डॉक्टर धर्मेंद्र यादव राष्ट्रीय संयोजक सोसाइटी योग ज्योति इंडिया,दिल्ली प्रदेश संयोजक प्रदीप बिश्नोई,राष्ट्रीय सचिव गीता,नवीन गुप्ता,विकास गौड इत्यादि शामिल थे।

India khabar
17

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025