मृतक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुंदाबिगहा गांव के हैं रहने वाले
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया।जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल के निकट एक सड़क हादसे में दादा- पोते की मौत हो गई है।मृतक दादा-पोता बाइक से अपने घर लौट रहे थे,इसी बीच एक वाहन ने धक्का मार कर मार दिया जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी हैं। घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल गया भेज दिया जहां देर शाम उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दादा का नाम कमरुद्दीन मियां तथा पोते का नाम मो. इम्तियाज हैं। दोनों किसी काम से डोभी स्थित अपने प्रखंड कार्यालय गए थे और दोपहर बाद अपने गांव बुंदाबिगहा लौट रहे थे। इधर दुर्घटना में दादा पोते की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025