Tranding

पुलिस के विशेष अभियान में DIG-SP सड़क पर उतरे,3 घंटे तक चला वाहन जांच

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बेतिया मेंअपराध और सामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सख्त तेवर अपना लिए है। देर रात तक चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हर किशोर राय, बेतिया एसपी,डॉक्टर शौर्य सुमन,रात्रि गस्ती पर निकले उनके नेतृत्व में विशेष सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।डीआईजी,एसपी, ट्रैफिक डीएसपी और साइबर डीएसपी खुद सड़कों पर उतरे उन्होंने कई जगहों,चौक चौराहा पर वाहनों की जांच 3घंटे तक चली,अभी विशेषअभियान मेंअपराधियों को सख्त संदेश दिया गया कि अब कानून से बचनाआसान नहीं होगा। जिला के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ यह जांच अभियान चलाया गया विद्यासागर के प्रमुख चौराहा और मुख्य मार्ग पर गाड़ियों को रोका गया चालकों से पूछताछ हुई का जाटों के जांच की गई और बिना हेलमेट बिना लाइसेंस ओवरलोडिंग जैसी लापरवाही पर तुरंत जुर्मानव कार्रवाई की गई। डीआईजी हरकिशोर राय ने संवाददाताओं को बताया किअभियान में केवलअपराध नियंत्रण के लिए है,बल्कि यह जनता को भरोसा दिलाने के लिए भी है,पुलिस चौकस है हर समयआपके साथ खड़ी है, वहीं एसपी डॉक्टर,शौर्य सुमन संवाददाता को बताया कि यह कार्रवाई आगे दिनों तक भी चलती रहेगी,ताकिअपराध पर नियंत्रण किया जा सके।

India khabar
19

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025