शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एन एच 727 पर बनकटवा में बोलेरो ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी,हादसे में चौतारवा थाने के पहाड़ी मझवा के मुस्तफा मियां,उम्र 45 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई,बोलोरो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर112 मोबाइल टीम घटना स्थल पर पहुंची,मुस्तफा मियां को लोरिया से पीएचसी में भर्ती कराया गया,डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष,रमेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परियोजनाओं कीओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पेसे से पेंटर मुस्तफा मियांअपने घर से बाइक से आईटीआई में पुत्र का फीस जमा करने के लिए बेतिया जा रहे थे,इसी बीच एन एच 727 के लोरिया बेतिया मार्ग में स्थित बनकटवा पुल के पास सामने से आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी,वह कुछ दूर उछलकर सड़क पर गिरे,वही दम तोड़ दिया,हस घटना को देखकर लोग दंग रह गए,तब तक चालक बोलोरो गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025