गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
भीटी रावत भारतीय सर्वधर्म एकता मंच के संस्थापक संरक्षक अशफाक हुसैन मेकरानी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल के नेतृत्व मे आयोजित किया गया फलाहार कार्यक्रम,फलाहार कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व मंत्री सांसद सुल्तानपुर रामभुआल निषाद शामिल होते हुए कार्यक्रम को बेहद सराहनीय प्रयास बताया सांसद ने कहा की बधाई के पात्र है भारतीय सर्वधर्म एकता मंच के संस्थापक संरक्षक अशफाक हुसैन मेकरानी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेहान मारूफी, कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सईद बाबू रहबर जिन्होने एकता भाईचारा स्थापित कर सर्व धर्म समभाव के साथ आज फलहार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम मे भारतीय सर्वधर्म एकता मंच के संस्थापक संरक्षक अशफाक हुसैन मेकरानी ने बताया की भारतीय सर्वधर्म एकता मंच का गठन ही इस मकसद से किया गया है जहां समूचा भारत फूलों के गुलदस्तों ये तरह सभी धर्म जाति पंत मजहब के लोग उस गुलदस्ते के तरह तरह के फूल है उन फूलो की महक से पुरे देश को एक साथ सभी लोग शामिल होंगे और एकता सौहार्द स्थापित कर एक साथ प्रेम और स्नेह से रहेगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने रहबर टीम का धन्यवाद करते हुए कहा की भारतीय सर्वधर्म एकता मंच निरन्तर समाज को जोड़ने के लिए संकल्पित है कार्यक्रम के माध्यम से एकता सौहार्द स्थापित करने के लिए प्रयास करती रहती हैं। कार्यक्रम मे आयोजक डॉ सईद बाबू रहबर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय सर्वधर्म एकता मंच, गोविन्द मिश्रा, लाल बाबू श्रीवास्तव, अतुल निरंजन,रविन्द्र चतुर्वेदी, आदि मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025