एसएसपी राज करन नय्यर ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का कोतवाल सीओ सिटी को दिये निर्देश।
अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
नगर कोतवाली के देवकाली इलाके में चार दबंग युवको ने बीच सड़क पर युवक विवेक कुमार तिवारी निवासी बछड़ा सुल्तानपुर पुलिस चौकी देवकाली कोतवाली नगर क़ो फिल्मी अंदाज मे इतना मारा की उसका सिर फट गया। उसके बाद आरोपी युवक शौर्य यादव ने उस घटना की वीडियो बना कर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।गंभीर रूप से घायल युवक को लखनऊ रिफर किया गया है l घायल युवक के पिता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने घटना को विभिन्न धाराओं मे दर्ज किया है lइस घटना को गंभीरता से लेते हुए *एसएसपी राज करन नय्यर ने सीओ सिटी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्वनी पाण्डेय को इसमें शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये*।वही *सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर मामला है टीम गठित कर आरोपियों को गिरफतार करने का प्रयास किया जा रहा है।*
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025