ग्लोबल वार्मिंग, सोलर सिस्टम और एयर पाल्यूशन जैसे मुद्दों पर दिखी नन्ही सोच।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर । छोटी सी उम्र और बड़ी सोच, ऐसी सोच जिसमें स्वयं का घर परिवार ही नही बल्कि सम्पूर्ण मानवजाति का उत्थान शामिल हो। नन्हे हाथों ने जब दूरगामी सोच के साथ समाज के विकास को रेखांकित किया तो छोटी सी मेज़ पर पूरी दुनिया के अस्तित्व को बचाने वाला ऐसा मॉडल सामने आया कि देखने वालों के मुहं से निकला वाह भाई वाह।
मौका था एंजेलिक प्लेवे जूनियर हाई स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीट का जहां जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने अपने हाथों से बनाये साइंस मॉडल की प्रदर्शनी लगाई थी।
कक्षा सात में पढ़ने वाली रक्षंदा खान ने ग्लोबल वर्मिंग विषय पर, कक्षा आठ की अफ़ीफ़ा खातुम ने सोलर सिस्टम पर तो कक्षा सात में पढ़ने वाली उम्मे सलमा ने एयर पल्यूशन विषय पर एकनसे बढ़कर एक मॉडल बनाये जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत लग रहे थे बल्कि बच्चों ने जिस तरह से अपने बनाये मॉडल के बारे में बताया उससे वहां मौजूद हर अभिभावक ने न सिर्फ उनके प्रयासों को सराहा बल्कि उन बच्चों के पीछे टीचरों की मेहनत और लगन की भी तारीफ किया।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या रूमाना अहमद और उप प्रधानाचार्या समीना ने बच्चो का मनोबल बढ़ते हुए बताया कि हमारा और हमारी टीचरों का काम तो सिर्फ रास्ता दिखाना है लेकिन उस रास्ते पर चलना बच्चों का काम होता है। ये प्रदर्शनी जो आप देख रहे हैं ये हमारे बच्चों की समाज के प्रति सोच और उनकी ज़िम्मेदारियों को दर्शाता है।
प्रदर्शनी में मोहम्मद आतिफ अफ़ज़ल, अमीना खातून, इकरा अफ़ज़ाल, कुलसुम फातिमा, नशरा परवीन, अक्सा परवीन, अल्फिया, आयशा, ज़ोया आदि तमाम बच्चों ने अपने अपने बनाये मॉडलों के साथ भाग लिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025