तालीम पर जो जितना ज्यादा खर्च करेगा वह उतना ही आगे बढ़ेगा।
-क्रीसेंट पब्लिक स्कूल व इमाम रब्बानी मिडिल स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित
प्रदेश प्रभारी वसीम अकरम
जयपुर, राजस्थान।
इमाम रब्बानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के तहत संचालित एमआई रोड, मीरजी का बाग के क्रीसेंट पब्लिक स्कूल व नाई की थड़ी स्थित इमाम रब्बानी मिडिल स्कूल की ओर से रविंद्र मंच पर एनुअल डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जामियातुल हिदाया एवं इमाम रब्बानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दीदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इकबाल गौरी उपस्थित रहें। इस मौके पर मौलाना मुजद्दीदी ने हायर एजुकेशन पर अपनी बात रखीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा-चिकित्सा का क्षेत्र पहले के समय में खिदमत का जरिया था, लेकिन आज इसका व्यावसायिकरण हो गया है। मुजद्दीदी ने कहा कि जो समाज तालीम पर जितना ज्यादा खर्च करेगा वह समाज उतना ही आगे बढ़ेगा।
वहीं जामिया तुल हिदाया के मुफ्ती हबीबुर्रहीम ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों के दिलों में हिम्मत और जज्बा पैदा होता है। उन्होंने कहा अगर कोई समाज किसी देश में अल्पसंख्यक है तो उसे ज्यादा मेहनत करनी होगी, तभी वो जुल्म ज्यादती से बच सकता है।
बच्चों ने खुदा और बन्दे के बीच की दोस्ती को किया बयां
वहीं फोर्थ क्लास के बच्चों ने 'एक लहर उठे नात के जरिए खुदा और बन्दे के बीच की दोस्ती को बयान किया। नात के जरिए समझाया गया कि इंसान के अंदर के अंधेरे को सिर्फ खुदा ही रोशन कर सकता है। वहीं एमआई रोड ब्रांच के बच्चों ने हजरत मोहम्मद सल्लाहु अलैहि वसल्लम के दुनिया में आने से पहले और बाद के वक्त के जरिए दुनिया के मामलात एक परफॉर्म के जरिए बताई। सेक्रेटरी व प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद शोएब एवं वाइस चैयरपर्सन डॉ. समरा सुल्ताना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं इन्होंने वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में महत्ती भूमिका का निर्वहन करने वाले टीचर्स, शाला स्टाफ व अन्य का आभार जताया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025