Tranding

पश्चिमी चंपारण की पावन धरती पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का 1अगस्त को होगा शुभ आगमन,आम सभा को करेंगे संबोधन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

1अगस्त 2023 को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,जमा खा,इनके साथ जदयू एम एल सी, खालिदअनवर,मौलाना अनिसुर रहमान कासमी के अलावा कई नेतागण पधार रहे हैं।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, जमा खान के द्वारा 1अगस्त 2023 को 11.00 बजे नरकटियागंज,2.00 बजे रामनगर के मुगल गार्डन के सभागार में,अल्पसंख्यक समुदाय के बीच आम लोगों केअलावा महागठबंधन के सभी नेताओं को भी सामूहिक रूप से संबोधित करेंगे,इनके साथ जदयूएमएलसी,खालिदअनवरऑल इंडियामिल्ली काउंसिल के मौलानाअनिसुर रहमान कासमी के अलावा कई अन्य नेतागण इसमें शरीक रहेंगे। इसको लेकर महागठबंधन के नेताओं, कार्यकर्ताओं की एक बहुत ही आवश्यक बैठक काआयोजन हरिनगर शुगर फैक्ट्री के अतिथि गृह में किया गया।आम सभा के लिए समर्पित अल्पसंख्यकों की हजारों हजारों की संख्या में उपस्थिति हेतु चर्चा भी की गई,आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता एकजुट रहेंगे।इस बैठक में, तबरेजआलम,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष,जदयू के वरीय नेता, फिरोजआलम,असलम खान हक्की,नसीमअख्तर,कांग्रेस के नेता,मोतिउर रहमान,राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष,रेफुलआजम खां, मौलाना रिजवान अहमद के अलावा सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक के नेता उपस्थित थे।संवाददाता को जदयू नेता, फिरोजआलम ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 1/8/23 को 11:00 बजे नरकटियागंज के धुमनगर के विवाह भवन में,अब्बास अहमद,2:00 बजे रामनगर के मोगल गार्डन में मौलाना रिजवानअहमद तथा इसके बाद रात्रि 7.00 बजे,अमृत उत्सव मैरिज हॉल,नया टोला नियर गुलाब मेमोरियल कॉलेज बेतिया में,मुफ्ती फैजअहमद फैज कासमी की सदारत में सभा को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि सभी आगंतुक कारवांने इत्तेहाद एवं भाईचारा कार्यक्रम के तहत पश्चिम चंपारण की पावन धरती पर पधार रहे हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
71

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025