हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
राष्ट्रीय लोक दल कानपुर नगर द्वारा मणिपुर कांड को लेकर राष्ट्रपति को जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट भवन में दिया कार्यकर्ता संगठित होकर नरसंहार के विरोध में नारे लगा रहे थे और सरकार की लापरवाही पर अपना गुस्सा इजहार कर रहे थे ! ज्ञापन के दौरान कहां की मणिपुर राज्य में 4 मई को घटित दुर्भाग्यपूर्ण एवं बर्बरता पूर्ण घटना की ओर आकर्षित करना है कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो घटना घटित हुई है वह मानवता को शर्मसार करने वाली है केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार ने इतनी बड़ी त्रासदी को मूकदर्शक बनकर होने दिया जिसने मणिपुर के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह नष्ट कर दिया है साथ मणिपुर इंसान एक दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में भी तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है बड़े अफसोस के साथ यह कि मणिपुर में संवैधानिक संकट पर संसद के दोनों सदनों में कोई चर्चा नहीं हुई और ना ही देश के प्रधानमंत्री ने संसद की कार्यवाही में शामिल होकर अपना वक्तव्य दिया अतएव मणिपुर से उत्पन्न संकट पर राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कार्यकर्ता भारत सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए निम्न मांग करते हैं !मणिपुर में सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए जिससे मणिपुर की निष्पक्ष जांच हो सके मणिपुर में नरसंहार की निष्पक्ष जांच हो सके मणिपुर में महिलाओं आदिवासियों दलितों तथा गरीबों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाई जाए मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए!ज्ञापन देने वालों में सुरेश गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष नीरज सिंह चंदेल महामंत्री,डॉ विजय शंकर लाल जिला अध्यक्ष राजकुमार तिवारी कानपुर देहात अध्यक्ष मंसूर खान राहुल गुप्ता राम प्रकाश तिवारी मोहम्मद इकराम शाकिर अली विनोद तिवारी मधु सिंह डाली बरवा मोहम्मद नसीम आदि प्रमुख थे !
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025