शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
नगर में एक युवक की करंट लगने से मौत हुई है,उसकी पहचान नगर के कालीस्थान निवासी शंकर दास के पुत्र,संजीत कुमार दास,उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। संवाददाता को पता चला है कि युवक अपनी दुकान पर गया था,वहां पर गर्मी ज्यादा होने के कारण स्टैंड फैन लगाने लगा,इसी दौरान फैन में करंट आ गया,युवक रेलवे ढाला के पास नंदनी लाइटहाउस नाम की दुकान है,उस में हादसा हुआ है,हादसे के बाद ग्राहक जब दुकान में पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में मिला। युवक के शरीर के पास पंखा गिरा हुआ था। ग्राहक ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी,बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उसे एक निजी क्लीनिक में दिखाया गया,जहां से उसे रेफर कर दिया गया, परिजन उसे लेकर गोरखपुर चले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी स्थिति चिंताजनक होने पर पडरौना के एक निजी क्लीनिक में दिखाया गया,वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025