दस्ते के साथ भाग निकला नक्सली अरविंद भुइयां।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान रोशनगंज थाना के परसाचुआ-बिकोपुर स्थित बेला पहाड़ी के जंगल से हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद हुआ है। दरअसल, सूचना थी कि नक्सली लीडर अरविंद भुुइयां अपने दस्ते के साथ गया के नक्सल प्रभावित इलाके में आया हुआ है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद सीआरपीएफ 159, कोबरा 205, एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाय बताया जा रहा है कि नक्सली लीडर अरविंद भुईयां अपने दस्ते के साथ परसाचुआं-बिकोपुर के बेला पहाड़ी के जंगल में ठिकाना बनाए हुए था। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की भनक लगने के बाद वह अपने दस्ते के साथ भाग निकलने में कामयाब रहा।वहीं बेला पहाड़ी के जंगल में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया तो इस दौरान कई हथियार और भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी की गई है। सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। इस संबंध में पुलिस महकमे के एक अधिकारी ने बताया कि रोशनगंज थाना क्षेत्र के बेला पहाड़ी से सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने अत्याधुनिक हथियार और भारी संख्या में कारतूस का जखीरा बरामद किया है।सर्च अभियान नक्सली नेता अरविंद भुईयां और उसके दस्ते के ठिकाने बनाने की सूचना पर चलाया गया था लेकिन सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही जंगल का लाभ उठाकर अरविंद भैया और नक्सली भाग निकलने में कामयाब रहे। हालांकि फिलहाल सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्च अभियान जारी रखा है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025