शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला के विद्यालयों में शौचालय योजना के अंतर्गत आवंटित राशि का उपयोग नहीं करना,विद्यालय में शौचालय नहीं बनवाना जिले के 51 प्रधानाध्यापकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है, इस संबंध में ङीपीओ बेतिया ने संवाददाता को बताया कि 2.16 लाख रुपया आवंटित रहने के बावजूद भी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण नहीं होना,इन प्रधानाध्यापकों पर प्रपत्र क गठित करने हेतु उच्च पदाधिकारियों को सूचित किया जा रहा है,इन प्रधानाध्यापकों ने राशि आवंटन होने के बावजूद भी बालक बालिका शौचालय का निर्माण नहीं कराया है,जो विभागीय नियम का प्रतिकूल है। इस संबंध में ङीपीओ योगेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि जिले के विद्यालयों में बालक बालिकाओं के लिए शौचालय का निर्माण नहीं होने से बालक बालिकाओं को उनकी आवश्यकता पूरी नहीं हो रही है, इसमें प्रधानाध्यापकों की लापरवाही व कर्तव्यहीनता का घोतक है। उकत पदाधिकारी ने बताया कि इन प्रधानाध्यापकों को 30 जून तक अंतिम चेतावनी दी गई है कि वह विद्यालयों में शौचालय का निर्माण करा ले,अन्यथा विभागीय कार्यवाही के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025