अबू शहमा अंसारी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ इक्का स्टैंड विद्युत उपकेंद्र पर चेकिंग के नाम पर लोगों का चल रहा है जबरदस्त उत्पीड़न, दिनांक 13/6/2023 को विजिलेंस द्वारा महिला जमीला खान के भवन पर चेकिंग की गई। जिसका केबल बाहर से कटा हुआ था उपकेंद्र कर्मचारियों ने फोटोग्राफी करके महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। जिसका जुर्माना 56 हजार 700 रुपए लगाया महिला काफी गरीब परिवार की है जो इतनी बड़ी रकम नहीं अदा कर सकती महिला ने कई बार अधिकारियों से निवेदन किया कि मैं अपने भवन पर बिजली चोरी नहीं कर रही थी मुझको जबरन फंसाया गया है। पीड़ित महिला जिनका नाम जमीला खान उम्र 55 साल बच्चों को पढ़ा कर अपना परिवार चला रही थी। शाम 4:00 बजे इक्का स्टैंड विद्युत उपकेंद्र पर एसडीओ अजीत कुमार के पास पहुंची और संबंध शुल्क में माफी के लिए कई विनती है करी कुछ पैसा जमा करने के लिए पहुंची थी।
लेकिन एसडीओ ने उसकी एक ना सुनी रोती महिला के सीने पर अचानक दर्द उठा और एसडीओ के कमरे में गिर गई।
एसडीओ ने बिना परिवार को सूचना दिए महिला को लारी अस्पताल भिजवाया जहां महिला की मृत्यु हो गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025