शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय लारिया नगर पंचायत के के निवासी,स्वर्गीय झगरु साह के 58 वर्षीय पुत्र, देवलाल साह विगत 26 फरवरी 2023 को अपने घर से दस रुपया लेकर पान खाने निकले थे मगर आज तक वापस नहीं लौट सके, जिनकी तलाश उनके परिजनों ने बिहार,यूपी,नेपाल के अलावा अन्य कई शहरों में तलाश करके थक चुके हैं,इनलिगों ने कई थानों में इनकी गुमशुदगी की सूचना दे चुके हैं। परिवार वालों को जहां से भी किसी अज्ञात,लावारिश शव के बारे में पता चलता है,उस थाने में जाकर पता लगाते हैं,इनके परिवरजनों ने इनके बारे में सही सुचना देने वालों को 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा किया है। परिवारजन इनके तलाश में लाखों खर्च करके थक चुके हैं,मगर कोई अता पता अभी तक नहीं चल सका है।
इनकी पत्नी गोदावरी देवी को आत्मविश्वास है कि उनके पति एक न एक दिन जरूर लौट कर आयेंगे,और मेरा सुहाग जिंदा है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025