शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय असेंबलीऑफ गॉड चर्च स्कूल की10वीं की छात्रा,अनम फातीमा, पिता,वाहिदउज्जमा खान,माता,तलत फातीमा,जो मुख्य रूप से मठिया, रामनगर के निवासी बताए गए हैं,जोअभी कुछ वर्षों से हाल मुकाम बेतिया में रहते हैं,इनके पिता स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अधिकवक्ता के रूप में काम करते हैं। इनकी पुत्री,अनम फातीमा ने 96.6% अंक प्राप्त कर,प्रखंड,अनुमंडल के साथ जिला का टॉपर बनकर जिला को गौरवान्वित किया है। इनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक,परिवारजन में खुशी का माहौल बना हुआ है, चारोंओर से बधाई का तांता लगा हुआ है,इनके संबंधी इसकी इस उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस परीक्षा फल का यह एक कीर्तिमान है।इस छात्रा ने सोशलसाइंस और मैथ में 99% औरअन्य तीन विषयों में 95% अंक प्राप्त करने के साथ ही सभी विषयों में ग्रेड A प्राप्त कर परीक्षा फल का एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025