Tranding

श्री माँ पीताम्बरा रॉयल सिटी प्राइवेट लिमिटेड की मासिक बैठक में नई साइट के खोलने का किया ऐलान।

    जरूरतमंद लोगों के लिए सस्ते दर पर सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराने का किया वादा।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

आम आदमी की आवास सुविधा उपलब्ध कराने का दृढ़ संकल्प लेने वाली श्री माँ पीतांबरा राँयल सिटी प्राइवेट लिमिटेड की मासिक बैठक जूही साकेत नगर के एम.वी.आर ग्रैंड होटल में संपन्न हुई । जहां मुख्य अतिथि डॉ बृजेंद्र सिंह राजावत ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया और रॉयल सिटी के उद्देश्य एवं कार्ययोजना को विस्तार से बताया गया ।

      उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को सस्ते दरों पर नगरीय क्षेत्र में आवास सुविधा उपलब्ध कराने की योजना का अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है। वही प्राइवेट संस्थाओं द्वारा भी अपनी निजी नगर सिटी योजना बनाकर विकसित रूप से पूर्ण कर मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जैसे शिक्षा , चिकित्सा, बाजार ,व्यापार ,रोजगार, समस्त आवश्यकताएं एक ही बाउंड्री युक्त आवासी क्षेत्र के बीच में कमर्शियल क्षेत्र मनोरंजन का साधन युक्त क्षेत्र को विकसित कर सस्ते दर पर आवास एवं दुकान आज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नई योजना विकसित कर लोगों को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है श्री माँ पीताम्बरा रॉयल सिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आप को दिया गया प्रत्येक भूखंड को देने के उपरांत उसे रजिस्ट्री करा कर सौपे जाने की व्यवस्था है जिसके साथ ही आपको आय भी प्राप्त होती है। यदि व्यक्ति के पास पर्याप्त धन न होने की गुजारिश की जाती है तो उसे कम ब्याज मासिक किस्तों में धन उपलब्ध कराया जाता है । जिससे आसानी से उसका भुगतान कर वह भूस्वामी बन जाता है । बैठक में कंपनी द्वारा किए गए पिछले वित्तीय वर्ष की कार्य योजना में सफलता पाने वाले लोगों के लिए पुरस्कार स्वरूप दिया जाने वाला बोनस व गाड़ी सुविधा को प्रदान किया गया है । जिसमें कई लोगों को अधिक धन के साथ वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं । जिनका व्यवसाय करोड़ों में आका गया है। बैठक में कंपनी की कार्य योजना को अपने प्रतिनिधियों एवं सदस्यों को समक्ष रखकर विस्तार से चर्चा की गई और नई वर्ष की पहली मासिक बैठक में नए मानकों के अनुरूप नई ऊर्जा के साथ नया व्यवसाय करने के मूल मंत्र दिए गए श्री माँ पीतांबरा रॉयल सिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कंपनी में नए मैनेजमेंट को देखने में अपना सहयोग प्रदान करने वाले अजीज कुरैशी ( मध्य प्रदेश ) ने भी शिरकत कर कंपनी को बहुत आगे ले जाने में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया कंपनी के डॉक्टर बृजेंद्र राजावत ने बताया की अपनी साइट कानपुर महानगर की रिंग रोड योजना के अंतर्गत किसान नगर समीप कालपी रोड से लगी योजना में (76) वीघा की नया शहर बसाकर बाउंड्री युक्त आवास योजना में आम आदमी के लिए सस्ती दर पर भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं । जो रिंग रोड योजना के समीप बने हैं और शीघ्र ही नई आवासी योजना का कानपुर महानगर में उद्घाटन कराया जाएगा जिससे लोगों को सुविधानुसार आवास भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे।         


      इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीज कुरैशी,नवीन सिंह दद्दा, राम, यशपाल,यशवंत साहू,रामशंकर,गंगा सिंह चौहान, अवध नारायण यादव, रामवीर यादव, जितेन तिवारी के अलावा महिला सदस्यों ने भी भाग दिया

Karunakar Ram Tripathi
101

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025