शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र से एक शराब कारोबारी को भरी मात्रा में शराब कै साथ,नगर थाना में पदस्थापित एस आई,रविंद्र कुमार ने एक शराब कारोबारी,अनिल कुमार,आनंद नगर निवासी को भरी मात्रा में शराब के साथ घर दबोचा। इस सफलता को लेकर एसआई रविंद्र कुमार की चर्चा पूरे शहर में चल रही है,इतना ही नहीं, शराब माफिया मैं इनका नाम सुनते ही खौफ का माहौल बन जाता है,शराब कारोबारी इन के नाम से ही डरते हैं। उन्होंने पुलिस छापेमारी अभियान में कई स्थान पर छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब और शराब कारोबारी को पकड़ा है। इनकी चर्चा पूरे शहर में गूंज रही है। इनकी इस सफलता पर पूरे शहर के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।इनके नेतृत्व में अगर इसी तरह शराब कारोबारी पर छापेमारी चलती रही तो शराब कारोबारी का बंटाघाट हो जायेगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025