ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय व्यवहार न्यायालय के एक अधिवक्ता सह विधिक संघ के उपाध्यक्ष,महफूज आलम के साथ दुर्व्यवहार के मामले में कोर्ट ने 7 लोगों को वारंट जारी किया है,इसमें तत्कालीन पटखौली थाना प्रभारी के साथ सात पुलिस के जवान शामिल हैं। अधिवक्ता शिवकुमार राव ने संवाददाता को बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी,नसीम नजर ने इन लोगों पर गैर जमानती वारंट जारी किया है,इसमें तत्कालीन पटखौली आरोपी प्रभारी,धर्मवीर भारती के साथ पुलिस बल के जवानों में,आरती कुमारी,प्रियंका कुमारी,प्रमोद कुमार दास,नीरज कुमार के साथ चौकीदार विरेंद्र कुमार व पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष,राकेश कुमार शामिल हैं। संवाददाता को पता चला है कि मामले में दिनों पक्षों को सुनने के बाद 7 लोगों पर पहले जमानती वारंट जारी किया गया था,लेकिन उन लोगों ने बेल के लिए प्रयास नहीं किया, जिसके बाद कोर्ट ने इन सभी पर गैर जमानती वारंट जारी किया, अधिवक्ता ने संवाददाता को बताया कि मामला कोरोना काल का है,अधिवक्ता महफूज आलम के आवास पर दी महिला एक पुरुष पुलिस बल का जवान किराए पर रह रहा था,जहां तत्कालीन ओ प्रभारी का आना जाना लगा रहता था, उन लोगों की संदेहास्पद गतिविधियों को देखते हुएअधिवक्ता मोहम्मद महफूज डेरा खाली करने को कहा था,एवज में उनके साथ ही मारपीट की गई,साथ ही हाजत में भी बंद कर दिया गया, वहीं अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उनकी जान बच सकी थी। एसपी किरण कुमार गौरव यादव ने बताया कि मामले को उनके स्तर पर देखा जा रहा है,शीघ्र ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025