ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सह पूर्व लोक अभियोजक,अब्दुल हईअख्तर से फोन करके 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है,अधिवक्ता ने इस मामले में अपने बेटे अधिवक्ता नक्की अख्तर के सालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि अधिवक्ता,अब्दुल हईअख्तर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है,छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। प्राथमिकी मेंअधिवक्ता ने बताया है कि उनके मोबाइल पर 9 मार्च को 2:00 बजे से 4:00 बजे तक दो बार दो अलग-अलग फोन नंबर से फोन आया,फोन करने वाला मुफस्सिल थाने सनसरिया निवासी,नौशाद खां था,उसने धमकी दी है कि वह नक्की अख्तर की हत्या कर देगा,इसने ₹50 लाख की मांग की है। 13 मार्च को भी नौशाद के भाई मोहम्मद शमशाद ने10 लाख का चेक फिरदोस खानम के खाते में डालने का धमकी दिया,बाद में दोनों आरोपियों के भाई,सज्जाद खां उर्फ सोनू ने कुछ वीडियो भी भेजा है,इसमें अमर्यादित आरोप लगाया जा रहा है,पीड़ित अधिवक्ता ने प्राथमिकी में बताया है कि इनके पुत्र,नक्की अख्तर की शादी,फिरदौस खानम से वर्ष 2014 में हुई थी,नक्की अख्तर ने 19 जुलाई 2021को फिरदोस खानम को तलाक दे दिया था।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025