शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
बेतिया नगर निगम क्षेत्र के बानूछापर के लोगों को जल जमाव से निजात दिलाने के अभियान की शुरुआत महापौर, गरिमा देवी सिकारिया द्वारा कर दी गई। इस मौके पर उन्होंने संवाददाता को बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नगर निगम क्षेत्र के बानूछपर का करीब दो तिहाई क्षेत्र जलजमाव से ग्रसित रहा है। सिकारिया नेआगे बताया कि जन संपर्क के दौरान इस त्रासदी से निजात दिलाने की मांग उठी थी,बेतिया नगरआयुक्त, शम्भू कुमार की तत्परता से बानूछापर के मूल बस्ती में स्थित, स्वर्गीय गंगाधर झा के घर के घर से जाम पुल होते हुए तेल डिपो के पीछे तक 33.77 लाख से अधिक की लागत से बनने वाले आरसीसी नाला निर्माण का शिलान्यास कर के इस क्षेत्र को जलजमाव मुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। महापौर ने आगे बताया कि आप सबको यह विश्वास दिलाना चाहूंगी कि आज का यह कार्यक्रम मेरे अभियान की महज एक शुरुआत है। क्योंकि मुझे पता है कि इस क्षेत्र के करीब दर्जनभर कॉलोनियों में से अधिकांश में जलनिकासी की संरचना जरूरत के अनुरूप उपलब्ध नहीं है। मुझे पता चला कि महेंद्र कॉलोनी में लाखों की लागत से बने नाले के निर्माण में तकनीकी चूक और जल निकासी लिंक नहीं होने से वर्षों पूर्व बने उस नाले का सही उपयोग अब तक नहीं हो पाया है। बानूछापर की मुख्य सड़क,संत कबीर रोड के किनारे वाले नालों से दुर्गा मंडप चौक का पुल ध्वस्त हो जाने से जल निकासी बाधित होने की जानकारी मुझे मिली थी,इसके अतिरिक्त रेलवे विभाग की पीसीसी सड़क में भी पहले की तरह एक पुल के निर्माण की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए वे जिलाधिकारी से मदद मांगेंगी। मौके पर,नगरआयुक्त,शम्भू कुमार,उपमेयर गायत्री देवी, स्थानीय वार्ड 28 क़ी पार्षद,श्वेता कुमारी,अभय मोहन झा,सोने लाल गुप्ता,अनिल दत्त झा,टिंकू झा,अजय पटेल,अरुण ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025