शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बेतिया में,चल रहे विभिन्न स्तरों पर रिश्वत एवं भ्रष्टाचार एवन आवश्यक कार्यों के निपटारा में,लापरवाही,देरी, अनदेखी करने हेतु जांच करने के लिए शिक्षा उपनिदेशक,तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर,डा महेश प्रसाद सिंह का आगमन हुआ। इस संदर्भ में इन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बेतिया का सांगोपांग निरीक्षण किया। इसी क्रम में,संवाददाता को पता चला है कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव,नागेंद्र नाथ शर्मा ने प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक,तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर को एक आवेदन देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बेतिया में उपजे रिश्वतखोरी,भ्रष्टाचार,समय पर काम नहीं निपटाने की शिकायत की थी,जिसको लेकर शिक्षाउपनिदेशक,डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया था कि मैं निश्चित रूप सेआकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बेतिया का विधिवत व सांगोपांग जांच करूंगा। इस विधिवत जांच की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया,रजनीकांत परवीन ने अपने 18 जनवरी को जारी पत्र के माध्यम से सभी डीपीओ, पीओ,एपीओ,संभाग के कर्मी, पदाधिकारियों के साथ सभी कार्यालय कर्मियों को जांच की आवश्यक तैयारी पूरी करने के साथ साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने काआदेश दिया। इधर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ केअध्यक्ष,गौतम प्रसाद राव ने भी संवाददाता को बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बेतिया के विरुद्ध जारी रिश्वत और भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के समाप्ति हेतु अपने एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक,तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर को एक ज्ञापन सौंपा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025