Tranding

व्यापारियों के भुगतान की मांग।

हफ़ीज अहमद खान


कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।


आज उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में समग्र शिक्षा अभियान व अन्य कई योजनाओं के तहत यूनिफार्म व अन्य सामग्री का कई सालों से छोटे व्यापारियों का पेमेंट न मिलने का विरोध करते हुए नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा।आक्रोशित व्यापारियों ने कहा की व्यापारी सप्लाई भी करे और फिर अपने ही पैसे को वापिस मांगने के लिए भीख मांगे और चोर बने। प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वर्ष 2018 से समग्र शिक्षा अभियान व अन्य कई योजनाओं के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में निशुल्क यूनिफार्म वितरण व अन्य कई सामग्री वितरण के उपरांत अवशेष 50 प्रतिशत से भी ज्यादा का भुगतान अभी तक न होना भ्रष्टाचार और उत्पीड़न की ओर इशारा कर रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की उनके संज्ञान में लाया गया है की जनपद कानपूर नगर के आशासकीय सहायताप्राप्त /मदरसा/समाजकल्याण अंतर्गत संचालित विद्यालयों द्वारा शासन के निर्देशों के अनुपालन में 2018/19 के शैश्चिक सत्र में विद्यालयों के कुल 40210- छात्र /छात्रओ को दो सेट निशुल्क यूनिफार्म वितरण कराया गया। यूनिफार्म वितरण का 50 पर्सेन्ट पेमेंट का भुगतान विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में स्थान्तरित किया जा चूका है।अवशेष 50 परसेंट बकाया धनराशि 4 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के उपरांत अभी भी लंबित है जो बहुत दुःख का विषय है और इससे भ्रष्टाचार के संकेत मिल रहे हैं।ऐसे और भी कई मामलों की बात आ रही है।अभिमन्यु ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा की क्यों नहीं व्यापारियों का पेमेंट दिया जा रहा है।पेमेंट रोकने का क्या कारण है।अभिमन्यु ने कहा की हमारे व्यापारी भाई कपड़े एवं सिलाई वाले सप्लायर बहुत ही आर्थिक एवं मानसिक कष्ट की परिस्थियों से गुजर रहे है।उनसे जुड़े कई लोग रोजगार पा रहे हैं।व्यापारी लोन की किश्तें और महीने की तनख्वाह बमुश्किल पूरी कर पा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की अविलम्ब उक्त लंबित भुगतान करने की कार्यवाही की जाए अन्यथा व्यापारी सड़क पर उतर कर आंदोलन को मजबूर होंगे।बीएसए महोदय ने डीआईओएस के माध्यम से विद्यालयों से पुनः उपभोग मंगवा कर अतिशीघ्र लंबित भुगतान कराने का आश्वासन दिया।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव,इम्तियाज अहमद,जिला उपाध्यक्ष साकिफ कुरैशी,धीरेंद्र यादव,जय गुप्ता,शुभ गुप्ता,प्रदीप तिवारी आदि थे।

Karunakar Ram Tripathi
57

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025