नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ।
इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन रहे सैयद जव्वाद अली शाह मियां साहब के जन्म दिवस के अवसर पर सैय्यद फाउंडेशन एवं इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में दरगाह हजरत बाबा मुबारक खान शहीद रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह पर आम लोगों में एवं जरूरतमंदों में भोजन वितरित किया गया इस अवसर पर इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि जव्वाद अली शाह मियां साहब के द्वारा शिक्षा में दिया गया योगदान सदैव याद किया जाएगा। सैयद फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक सैय्यद शादान ने कहा कि सैय्यद फाउंडेशन का उद्देश्य आम जन की सेवा करना है उसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया राष्ट्रीय शायर एवं समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि जव्वाद अली शाह मियाँ साहब को खराज़े अकीदत पेश किया गया एवं उनकी याद में फातिहा खानी भी दरगाह पर की गई। इस अवसर पर महासचिव हाजी सोहराब खान, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब अंसारी, शकील शाही, सैयद वसीम इकबाल, मोहम्मद अनस, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद अकबर आदि लोग मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025