हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
छात्रों के सपनों को कामयाबी में बदलते हुए 16 सफल साल पूरे करने पर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड जो टेस्ट प्रिपरेशन में देश की अग्रणी संस्था है प्रमुख इनिशिएटिव एंथे 2025 (आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्ज़ाम) की शुरुआत का ऐलान किया है।भारत के एकेडमिक कैलेंडर में हर साल का सबसे बहुप्रतीक्षित इवेंट माने जाने वाले एंथे 2025 का मकसद, कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को चुनौतियों से लड़ने और असली प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना है। इसके साथ ही ₹2.5 करोड़ तक के कैश अवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं, जो मेडिकल या इंजीनियरिंग में सक्सेसफुल करियर का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए मददगार साबित होंगे।इस प्रतिबद्धता को और मज़बूत करते हुए आकाश अब इन्विक्टस ऐस टेस्ट लॉन्च कर रहा है एक स्कॉलरशिप परीक्षा, जो कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए आकाश इन्विक्टस जेईई एडवांस्ड प्रिपरेशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए है। यह एक नेशनल-लेवल एलिजिबिलिटी-कम-स्कॉलरशिप टेस्ट है, जो 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगा। तीन घंटे की यह परीक्षा (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध होगी, जिसकी एप्लिकेशन फीस ₹300 है। जो छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, उन्हें 100% तक की स्कॉलरशिप और शानदार कैश प्राइज दिए जाएंगे।आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के रीजनल डायरेक्टर डी.के.मिश्रा ने कहा, “एंथे अब देशभर के छात्रों के लिए एक उम्मीद की पहचान बन चुका है। जिसमें छात्रों की कॉन्सेप्ट समझ और कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम की तैयारी को परखा जाएगा। ऑफलाइन एग्ज़ाम 5 और 12 अक्टूबर 2025 को देशभर के 415 से ज़्यादा आकाश सेंटर्स पर होगा, जो 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।
एंथे 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। छात्र ऑनलाइनhttps://anthe.aakash.ac.in/home पर या नजदीकी Aakash सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एग्ज़ाम फीस ₹300 है (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए)। शुरुआती आवेदन करने वालों को 50% की छूट मिलेगी। ऑनलाइन एग्ज़ाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख चुने गए एग्ज़ाम डेट से 3 दिन पहले और ऑफलाइन के लिए 7 दिन पहले है। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 5 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025