शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
साइबर थाने के पुलिस के गुप्त सूचना मिली कि पटना नंबर की एक कर के साथ 4 साइबर अपराधी आ रहे हैं, साइबर थाने की टीम ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,इनकी गिरफ्तारी शाम के समय साइबर थाने की पुलिस ने की है। साइबर थाने की पुलिस ने नगर के जनता सिनेमा चौक के समीप से की है,साइबर थाना में पुलिस के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों केअनुसार पुलिस को देर शाम गुप्त सूचना मिली कि पटना नंबर की एक कर पर सवार चार साइबर अपराधी जनता सिनेमा चौक से होकर गुजरने वाले हैं। सूचना केआधार पर साइबर और नगर थाने की पुलिस दो गाड़ियों से जनता सिनेमा चौक पर पहुंची।पुलिस टीम वहां जांच कर रही थी,तभी स्टेशन चौक की तरफ से संदिग्ध कारआती दिखाई दी, पुलिस टीम ने कार को रोका उसने उसमें बैठे सभी 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया,उसके बाद चारों को लेकर पुलिस टीम साइबर थाना चली गई,उन्हें साइबर ठगी के मामले में पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है साइबर थाने के डीएसपी, गौतम शरणओमि ने संवाददाता को बताया कि चार लोगों को पकड़ा गया है,इनसे पूछताछ की जा रही है,इनके बारे में विशेष जानकारी पता लगाई जा रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025