बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के सांसद के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।

साहिबे आलम

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के सांसद के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। अभी बीएसपी के कुछ और सांसद भी बीजेपी जा सकते हैं या अन्य दल का रुख कर सकते हैं। मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वयं अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं। मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित। बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि.”

बसपा की कार्यशैली पूंजीवादी पार्टियों से अलग।

मायावती ने कहा, बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है, जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है। जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है।

बीएसपी ने सांसदों पर खड़ा किए सवाल।

उन्होंने कहा अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वयं जाँचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है?

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
88

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025