2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने हमें बेईमानी करके चुनाव हार दिया था - तेजस्वी यादव

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपनी जन विश्वास यात्रा के तहत गया के गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किया इस दौरान वे सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। साथ ही उपमुख्यमंत्री रहे अपने 17 माह के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायी। गया के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा भंग कर एक साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव करना चाहते हैं ।उन्होंने लगातार पलटी मार करके लोकतंत्र का मजाक बना कर रख दिया हैं। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा भंग हुआ तो दोनों को हराएंगे। उन्होंने अपने 17 माह की सरकार में उपलब्धियां की चर्चा करते हुए कहा कि हमने जाति आधारित जनगणना कराई ,आरक्षण का दायरा बढ़ाया, आंगनबाड़ी सेविका ,विकास मित्र, टोला सेवक आदि का मानदेय बढ़ाया। 1.30लाख पदों पर बहाली के लिए प्रस्ताव अग्रसारित कर दिया था। राज्य में उद्योग के विकास के लिए 30 हजार करोड़ बड़े उद्योगों से इन्वेस्ट कराया ।उन्होंने कहा कि हमने 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहते 4:30 लाख नौकरी दे सकते हैं तो 5 साल मुख्यमंत्री रहने पर कितने युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगें। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश चाचा अब बुजुर्ग हो गए हैं उनका कोई विजन नहीं रहा है।। उनसे बिहार चलने वाला नहीं है ।अतः नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे नंबर की पार्टी के मुखिया होने का लाभ उठाते हुए साढ़े तीन साल में तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं ।श्री यादव ने कहा कि भाजपा वाले चाचा की गारंटी कौन लेगा कि अब वे नहीं पलटेंगे ? इस बात पर विधानसभा में मौजूद भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्री एक दूसरे की ओर ताकने लगे। क्योंकि चाचा की गारंटी मोदी जी भी नहीं लेने वाले हैं ।उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी वालों ने बेईमानी करके हमें 10- 12 सीटों पर हरा दिया था।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
79

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025